बस ₹1 की जादुई चीज नींबू के पेड़ को बोरा भरकर नींबू से लाद देगी, माली का यह सीक्रेट कोई नहीं बताएगा

बस ₹1 की जादुई चीज नींबू के पेड़ को बोरा भरकर नींबू से लाद देगी, माली का यह सीक्रेट कोई नहीं बताएगा। चलिए जाने नींबू के पौधे की कैसे करें देखभाल।

नींबू के पौधे में फूल फल की कमी ?

नींबू सेहत के लिए फायदेमंद होता है। नींबू का पौधा लोग अपने घर में लगा लेते है। यह जमीन पर या गमलें में भी लगा सकते है। लेकिन फूल-फल कम आने की बहुत लोगो को समस्या आ रही है। तब अगर आपने घर में नींबू का पौधा लगाया है और उसमें फूल कम आ रहे हैं। जिससे नींबू की कमी हो रही है। तब चलिए आप को हम बताते हैं कि नींबू के पौधे की देखभाल कैसे करनी है, कौन सी चीज डालनी है जिससे पौधा ढेर सारे फूल देगा।

नींबू के पौधे की देखभाल

  • नींबू के पौधे की आपको मिट्टी हमेशा भुरभुरी बनाए रखनी है। बहुत ज्यादा पानी नहीं डालना है। ऊपर की मिट्टी सुखी रहे, नीचे हल्की नमी बनी रहे।
  • पौधे को धूप वाली जगह पर रखिये।
  • बरसात का मौसम चल रहा है अगर आप चाहे तो इस समय कटिंग कर सकते हैं। गमला बदल सकते हैं। लेकिन बरसात के समय जिन पौधो में थोड़े बहुत भी फूल है उन्हें बारिश के कारण फूल गिरने से बचना चाहिए। लेकिन बारिश का पानी पौधे में जरुर डालना चाहिए। बारिश के पानी में अच्छी मात्रा में नाइट्रोजन होता है।
  • इसके अलावा अगर आप गमले में पौधा लगा रहे हैं तो जम्मू वैरायटी लगा सकते हैं। जिसकी छोटी पत्ती और बड़ी पत्ती दोनों तरह का पौधा आता है। यह 12 महीने फल देता है। गमले के लिए यह बढ़िया है। चलिए अब आपको खाद के बारे में बताते हैं

यह भी पढ़े- करेले की बेल सैकड़ो फलों से लद जाएगी, 1 चम्मच ये पीली चीज डालें, इतने करेले देख जल जाएंगे पड़ोसी

₹1 की चीज से नींबू के पौधे में ढेर सारे फूल फल आएंगे

अगर आपके नींबू के पौधे में फूल नहीं आ रहा है तब इसके लिए हम यहां पर एक्सपर्ट के अनुसार समाधान बताने जा रहे हैं। यह समाधान बिल्कुल सस्ता है। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको बता दे की पौधे में अगर फूल नहीं आ रहा है तो हो सकता है कि आपकी मिट्टी में पोषण तत्वों की कमी हो। जिसके लिए आप सीवीड फर्टिलाइजर मिट्टी में मिला सकते हैं। इस खाद से मिट्टी पोषक तत्वों से भरेगी।

इसके बाद हम जिस ₹1 की चीज की बात कर रहे थे। वह है डेली वाला नमक जो की टुकड़ों में मिलता है। आपको यहां पर एक पौधे में दो टुकड़े (20 ग्राम) का इस्तेमाल करना है और इसे एक लीटर पानी में घोलना है। फिर पत्तियों में छिड़काव करना है। ध्यान देना है मिट्टी में नमक वाला पानी न जाए। सिर्फ आपको पौधे को नहलाना है। मिट्टी को आप पन्नी से ढक सकते हैं। ताकि मिट्टी में यह पानी न जाए।

यह उपाय आपको शाम के समय करना है। इसे आपको सप्ताह में तीन बार दो दिन के बाद पौधे में छिड़कना है। ऐसा आप 15 दिन के अंतराल में कर सकते हैं। इससे पौधे में फूल आ जाएंगे। जिससे बाद में अच्छे फल बनेंगे। आज के लिए बस इतना ही आगे हम आपको नींबू से जुड़ी अन्य जानकारी भी लेकर आएंगे।

यह भी पढ़े- ये देसी जुगाड़ पहले कही नहीं देखा होगा, खेत में नीलगाय, आवारा जानवर कभी नहीं आएंगे, Video में देखें सस्ता जुगाड़

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment